कमला नगर मार्केट, दिल्ली-7 में हज़ारों देशभक्तों ने CAB-NRC के समर्थन में शांति मार्च निकाला और जनता से सरकार-पुलिस को सहयोग देकर, देश को मजबूत करने और घुसपैठियों-दंगाइयो को भारत से बाहर निकालने की अपील ली।
जनता ने इस मार्च में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और मोदी सरकार के हाथ मजबूत करने की शपथ ली।
इस मौके पर अनेको पाकिस्तान से आये शरणार्थियों ने भी हिस्सा लिया और सरकार का धन्यवाद किया