

नई दिल्ली 27 जून 2022: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार आज किराड़ी जिला के सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र स्थित जलेबी चौक सुल्तानपुरी पर पूर्व विधायक एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष, DPCC श्री जय किशन की अगुआई में केंद्र सरकार की अग्निपथ व अग्निवीर योजना के विरोध में शांतिपूर्ण “सत्याग्रह” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित थे।
सत्याग्रह में आए लोगो को संबोधित करते हुए श्री जय किशन ने कहा कि मोदी की केंद्र सरकार ने युवाओं का भविष्य कुचलकर रख दिया है। देश भर में युवा बेरोजगारी से परेशान थे उपर से अग्निपथ योजना ने इनका भविष्य चौपट कर दिया है। केंद्र सरकार ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था परंतु पिछले तीन वर्षो के दौरान एक भी युवा को नौकरी नही दी है। उन्होंने कहा कि जो भी इस सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है उसे सरकारी मशीनरी ED, CBI, जैसी सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग करके फंसा दिया जाता है। मोदी सरकार की तानाशाही के कारण बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई चरम सीमा पर है। इस सरकार को युवाओं, महिलाओं के भविष्य से कोई लेना देना नही है ये तो अडानी और अंबानी जैसे उद्योगपतियों की जेबें भरने में लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन सबके खिलाफ चुप नही बैठेगी और सरकार के खिलाफ सड़कों पर आकर इनका जबरदस्त विरोध किया जाएगा। सरकार की जनविरोधी अग्निपथ का फैसला वापिस लेना होगा। सत्याग्रह में शामिल होने वालो में सर्व श्री अशोक कुमार काला, राय सिंह, अहशान अली, अमित कुमार मिश्रा, चंदन सिंह, सुलेमान खान, प्रमोद कुमार, शेर मोहम्मद शेख, महेश शर्मा, जय किशन पहलवान, दीपक चुनीलाल, सतपाल शर्मा, विजय भारती, सूरज खंडेलवाल, ओम प्रकाश राठौड़, गुलाटी जी, पतंगी देवी, जाकिर अलवी, सुखी नाथल आदि प्रमुख थे