NewsReligion

कवि डॉ हरिओम पंवार को भारतेंदु हरिश्चंद्र साहित्य सम्मान

महाराजा अग्रसेन इंजीनियरिंग कॉलेज में गकवि डॉ हरिओम पंवार को भारतेंदु हरिश्चंद्र साहित्य सम्मानणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रंगारंग समारोह

बाहरी दिल्ली: जाने-माने कवि डॉ हरिओम पवार को भारतेंदु हरिश्चंद्र साहित्य सम्मान समारोह से नवाजा गया है। रोहिणी सेक्टर 22 स्थित महाराजा अग्रसेन इंजीनियरिंग कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष डॉ नंद किशोर गर्ग और अध्यक्ष विनीत लोहिया ने डॉ हरिओम पवार को कविता और साहित्य के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया। संस्था की तरफ से वीर रस के कवि पंवार को एक लाख रुपए की धनराशि और प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर डॉ नंद किशोर गर्ग ने बताया कि भारतेंदु हरिश्चंद्र जी के नाम से आज की पीढ़ी को अवगत करवाने के लिए यह पुरुस्कार आरंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर पवार को सम्मानित करके संस्था खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है। जबकि डॉ हरिओम पवार ने महाराजा अग्रसेन इंजीनियर कॉलेज का धन्यवाद करते हुए पुरस्कार अपने श्रोताओं को समर्पित किया। समारोह में उपस्थित हास्य कवि अनिल अग्रवंशी और डॉक्टर पवार ने अपनी कविताएं सुना कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। उनकी पंक्तियों नई सदी का भारत है ये 62 का दौर नही ने जमकर तालियां बटोरीं। इससे पहले गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कॉलेज परिसर में ध्वज फहराया गया और मां सरस्वती की पूजा भी की गई।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close