नई दिल्ली, 15 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश विधी एवं विधायी विभाग के संयोजक श्री नीरज कुमार की शिकायत पर आम आदमी पार्टी को आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन के मामले में चुनाव आयोग ने कार्यवाई करते हुये विधि विभाग द्वारा भेजी गई शिकायत व सीडी को जिला चुनाव कार्यालय को भेजकर रिपोर्ट मांगी है। 13 जनवरी 2019 को तीस हजारी कोर्ट में दिल्ली बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित लोहड़ी एवं मकरसंक्रांति के कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के संयोजक व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा राजनीतिक भाषण देने व चुनाव में आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों प्रेरित करने के लिए भेजा गया।
विधायी विभाग के संयोजक श्री नीरज कुमार ने बताया कि लोहड़ी के अवसर पर दिल्ली बार एसोसिएशन ने एक कार्यक्रम का आयोजन तीस हजारी कोर्ट में किया जहां अधिवक्ताओं के साथ ही कोर्ट का स्टाफ मौजूद था यह सभी लोग दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव के मतदाता है और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इन्हें आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित किया साथ ही राजनीतिक भाषण दिया। दिल्ली भाजपा विधि विभाग ने चुनाव आयोग को शिकायत लिखकर विडियों की सीडी भी सौंपी जिस पर कार्यवाही करते हुये चुनाव आयोग ने वह सीडी जांच के लिए जिला चुनाव कार्यालय को भेज दी है। यह पहली बार नहीं है आम आदमी पार्टी हमेशा ही आदर्श आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई है जिस पर कार्यवाई करना अत्यन्त आवश्यक है।