news wallet

दिनांक 7 दिसंबर, 2019 को स्वच्छ भारत पखवाड़े के अंतर्गत द्वारका ज़िला पुलिस द्वारा PLOOGGING मेगा इवैंट का आयोजन किया गया | इस आयोजन में, द्वारका ज़िला पुलिस उपायुक्त कार्यालय से द्वारका सेक्टर-16 पुलिस पिकेट तक 6 km लंबी एक मानव शृंखला बनाई गई, जिसमें द्वारका ज़िले में तैनात सभी 11 SHO, 5 ACP, तथा 500 अधीनस्थ कर्मचारियों ने अति. उपायुक्त पुलिस, श्री R P Meena के नेतृत्व में कार्यक्रम में हिस्सा लिया|


पुलिस कर्मियों के अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों से आए हुये लगभग 400 स्कूली छात्र व शिक्षक गण, दिल्ली पुलिस युवा (YUVA) योजना के अंतर्गत चलने वाले द्वारका ज़िले के दोनों केन्द्रों नजफ़गढ़ एवं डाबरी से 100 -100 युवा प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया| इसके अतिरिक्त सीनियर हब, छोटी सी खुशी, द्वारका फोरम, ग्रीन एवं क्लीन मिशन, ग्रीन सर्कल NGO के अतिरिक्त दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के 150 से अधिक सफाई कर्मचारियों ने श्रीमति कमलजीत सहरवात नेता सदन के निर्देश पर नीतिका शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया|

1500 के लगभग लोगों की मानव शृंखला बनाकर, द्वारका ज़िला पुलिस ने समाज को यह संदेश देने का प्रयत्न किया है कि दिल्ली पुलिस स्वच्छ भारत अभियान ही नहीं बल्कि हर तरह के क्रिया कलापों में समाज के सभी वर्गों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्र हित में काम करती है.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Close
Back to top button
Close
Close