कैब बुक करने के बाद चालक को भी उतारा था मौत के घाट
–
-एडीजीपी साउथ रेंज डा.आरसी मिश्रा ने प्रैसवार्ता कर दी जानकारी
-ओला कैब चालक को गोली मारकर गाड़ी बेचने पहुंचा था गुजरात
रेवाड़ी, 12 दिसंबर।
धारूहेड़ा थाना पुलिस ने अथक प्रयासों से राजस्थान की युवती दीप्ति गोयल हत्याकांड का सनसनी खेज खुलासा कर दिया है। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने दीप्ति के साथ-साथ उसके मोबाइल फोन से ओला कैब बुक कर कैब के चालक की भी हत्या कर उसकी गाड़ी को गुजरात के सूरत में बेचने पहुंचे आरोपी हेमंत लांबा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हेमंत दिल्ली का रहने वाला है। बुधवार की दोपहर धारूहेड़ा थाना पुलिस आरोपी हेमंत को रेवाड़ी लेकर पहुंची।
दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित साउथ रेंज रेवाड़ी के एडीजीपी कार्यालय में प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डा.आरसी मिश्रा ने बताया कि 7 दिसंबर की सुबह धारूहेड़ा के नंदरामपुर बास रोड पर एक युवती का शव मिला था। युवती को गोलियां लगी हुई मिली थी। इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के लिए रेवाड़ी एसपी नाजनीन भसीन के नेतृत्व में धारूहेड़ा थाना पुलिस ने अथक प्रयासों से आखिरकार महज चार दिन के भीतर इस पूरे मामले का सनसनी खेज खुलासा किया है। एडीजीपी आरसी मिश्रा ने बताया कि मृतक युवती राजस्थान के संगरिया की रहने वाली दीप्ति गोयल थी। दीप्ति गोयल को मारने वाला आरोपी हेमंत लांबा दिल्ली का ही रहने वाला है। एडीजीपी ने बताया कि दीप्ति को मारने के बाद आरोपी हेमंत लांबा ने मृतक के फोन से ओला कैब बुक की थी। कैब के चालक दिल्ली निवासी देवेन्द्र के साथ वह जयपुर पहुंचा था और यहां उसने कैब चालक को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। उसके बाद वह कैब को बेचने के लिए सूरत पहुंचा था। इसकी जानकारी मिलने पर एसपी नाजनीन भसीन ने सूरत पुलिस के उच्च अधिकारियों से बात की और फिर सूरत पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हेमंत लांबा को गिरफ्तार कर धारूहेड़ा थाना पुलिस रेवाड़ी लेकर पहुंची है। एडीजीपी ने बताया कि आरोपी हेमंत लांबा को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ कर इस वारदात से संबंधित अन्य लोगो को भी काबू किया जायेगा।