News

जरूरतमंद लोगों में बांटे गर्म कपड़े

रेवाड़ी, 15 दिसंबर (महेंद्र भारती)।
बेमौसम हुई बरसात के बाद सर्दी का सितम अब लोगों को सताने लगा है। जरूरतमंद लोगों की मदद में मिशन ऑफ एजुकेशन संस्था ने अपना हाथ उनकी और बढाते हुए ग़रीब लोगों को गर्म वस्त्र बांटे गए। मिशन ऑफ एजुकेशन संस्था के अध्यक्ष समाज सेवी अधिवक्ता कैलाश चंद व संस्था सदस्य प्रमोद कुमार नगर के बीएमजी मॉल स्थित मज़दूरों के बीच पहुंचे। अधिवक्ता ने मज़दूरों को उनके अधिकारों से अवगत कराने के उपरांत जरूरतमंद ग़रीब मज़दूरों को गर्म वस्त्र वितरित किये। उन्होंने कहां की लोगों की मदद के लिए हर एक आम को आगे आना चाहिए ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद की जा सकें। देश में सर्दी की वजह से कई लोगों की मौत इस वजह से हो जाती है कि उनके पास सर्दी से बचाव करने के लिए गर्म कपड़े नही होते है। ऐसे में लोगों को उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए और अपने घरों में जो गर्म कपड़े आप इस्तेमाल नही कर रहें उन कपड़ों को इन जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने का काम करें ताकि सर्दी से यह अपना बचाव कर सकें। आज मिशन ऑफ एजुकेशन संस्था द्वारा सैकड़ों मजदूरों को गर्म वस्त्र बांटे गए। इस अवसर पर उनके साथ सीमा सैनी, विकास यादव, प्रमोद कुमार, सुमन धारूहेड़ा व सुनील सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close