India

त्रिवेणी कल संगम में सम्पन्न हुआ भव्य ‘काव्य दर्पण’ का आयोजन

त्रिवेणी कलासंगम में ‘काव्य दर्पण’ में कवियों ने वर्तमान को उकेरा।

हिन्दी साहित्य की सेवा में एक क़दम और बढ़ते हुए ‘एम-प्रेशन इंफ़ोंटैनमेंट’ (Mpressions Infotainment) की पहल पर “काव्य दर्पण” समागम का भव्य आयोजन, नई दिल्ली के ‘त्रिवेणी कलासंगम-सभागार’, 205 तानसेन मार्ग, टोडरमल रोड एरिया, मंडी हाउस के प्रांगण में दिनांक:-19 दिसंबर, 2019 को संध्या- 5.30 बजे से लेकर रात्रि 9.30 बजे तक सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस ‘काव्य दर्पण’ समागम के शानदार एवं आकर्षक उंद्बोधनात्मक प्रस्तुति को गौरवमयी तथा स्मरणीय बनाने हेतू देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे कई दिग्गज प्रशानिक अधिकारियों ने अपने विचारों को कविता के माध्यम से व्यक्त किये।

विभिन्न क्षेत्रों से सभागार में आये महानुभाओं की उपस्थिति बहुत ही उत्साहवर्धक रही। ‘काव्य दर्पण समागम’ तमाम कार्यक्रमों की गंभीरता एवं भारीपन से अलग होते हुए विषय संदेश की सारगर्भिता के बदलते आयामों को नए व सरल-संपुट संदर्भ में आपके सामने रखने का एक अदद साहसिक प्रयास रहा। इस कवि सम्मेलन में कविता के विभिन्न पहलुओं को बारीकी से छुआ गया। मुझें विश्वास है कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर आपकों सुखद अनुभव की प्राप्ति हुई होगी। वहीं, ‘एम-प्रेशन इंफ़ोंटैनमेंट’ परिवार आपकों सहर्ष आमंत्रित करते हुए अनंत गौरव की अनुभूति प्राप्त कर रहा है।

दरअसल, यह कार्यक्रम अपनी प्रस्तुति के साथ ही स्वरूप-विषय में पूरी तरह भिन्न एवं विशेष रहा। इस कार्यक्रम का विषय वैसे तो ‘कविता’ था लेकिन यहां कविता प्रस्तुत कर्ता विशेष इसलिए रहे क्योंकि वो सभी भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं पुलिस सेवा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं या जुड़े रहे हैं। यहां काव्य प्रस्तुतकर्ताओं में मुख्य नाम श्री अशोक बाजपेयी जी (सेवानिवृत आईएएस) का रहा लेकिन किसी कारणवश पहुंच न सके। वहीं श्री नितेश्वर कुमार जी (आईएएस, संयुक्त सचिव- मिनिस्टरी आफ वाटर रिसोर्स, भारत सरकार), श्री अनिल मिश्रा जी (आईआरएस- प्रिंसिपल कमिश्नर, इन्कम टैक्स), डाक्टर मनीष कुमार जी (स्पेशल सेक्रेटरी- आईटी& कमिश्नर- शिक्षा, बिहार), श्री लक्ष्मी शंकर बाजपेयी जी (सेवानिवृत डीडीजी- एआईआर), श्री मदन मोहन दानिश जी (ईपीडी, एआईआर, ग्वालियर), श्री राकेश कुमार जी (अतिरिक्त डीसीपी, पंजाब पुलिस), श्रीमती मोनिका सिंह जी (कलेक्टर, सतारा, महाराष्ट्र) का है, जैसे अधिकारियों ने पूरे कार्यक्रम में अपनी ओजस्विता एवं प्यार के सुंदर नगमों से लोगों को गुनगुनाने को विवश कर दिए। दूसरी तरफ बिहार सरकार में पदस्थापित मनीष जी ने तत्सम शब्दावली की में कविता की प्रस्तुति से खूब वाहवाही बटोरी। वहीं, महाराष्ट्र से आई अधिकारी कवयित्री ने खूब तालियां बजवाई।
सम्मानित आगंतुकों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव एवं राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी के लोकसभा क्षेत्र रायबरेली के प्रतिनिधि श्री के. एल. शर्मा जी की रही उन्होंने इस पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साहवर्धन किया। वहीं, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्री संजय भाई जोशी की उपस्थिति ने सभी को खुश कर दिया।
आयोजन की सफलता का सारा श्रेय ‘काफ़िया’ और इस संगठन से जुड़े लोगों को जाता है। जबकि आयोजन कर्ताओं में सेवानिवृत्त अधिकारी और सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले श्री आर. पी.पांडेय तथा युवा समशेर बहादुर सिंह की भूमिका सराहनीय रही।
अत में आप सभी की भारी संख्या में सादर उपस्थिति आयोजन को सफल बनाया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close