नई दिल्ली, 2 जनवरी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर नागरिकता कानून के समर्थन में मुंबई से चलकर दिल्ली तक युवा फिल्म डायरेक्टर, एक्टर श्री धीरज पंडित ने बाइक रैली निकाली। यह बाइक रैली दिनांक 24 दिसंबर को मुंबई के बाद गुजरात के सिलवासा, बडोदरा के बाद राजस्थान के खेरवाड़ा, जयपुर होते हुए आज दिल्ली पहुंची। दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय मंत्री एवं दिल्ली के सह-प्रभारी श्री तरूण चुघ ने उनका स्वागत किया। इस रैली में श्री धीरज पंडित का साथ श्री सुधांशु दूबे ने दिया और श्रीमती सूची कोठारी, श्री विजेंद्र गोस्वामी, श्री जितेंद्र सिंह नेगी, श्री अजय कुमार चैरसिया, श्री दिनेश ठाकुर, श्रीमती स्वीटी कटारिया, श्री भास्कर त्रिपाठी ने सहयोग दिया।
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में निकाली गई बाइक रैली को लोगों का अपार समर्थन मिला। अधिकांश लोगों ने इस कानून का समर्थन किया, कुछ ही लोग ऐसे मिले जिन्होंने इसका विरोध किया। श्री पंडित ने बताया कि मुझे ऐसा लगा कि संसद में पारित नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उठ रही आवाज अनुचित है और यह कानून किसी भी समुदाय के विरुद्ध नहीं है बल्कि पड़ोसी देश से धार्मिक रूप से प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता देने की है। बाइक रैली के जरिए अलग-अलग राज्यों के विभिन्न समुदायों के लोगों से मिला और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उन्हें जागरूक किया और उनकी शंकाओं को दूर करने में मदद की।