Politics

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ मेरी दिल्ली मेरा सुझाव दिल्ली के दिल की बात, आओ करें भाजपा के साथ, अभियान की शुरूआत

नई दिल्ली, 3 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने आज “मेरी दिल्ली मेरा सुझाव दिल्ली के दिल की बात आओ करें भाजपा के साथ अभियान“ की शुरूआत की। इसके साथ ही दिल्ली की 70 विधानसभाओं में अगामी 15 दिनों तक दिल्ली की जनता के सुझाव एकत्र करने वाले 49 विडियो रथों को हरी झण्डी दिखाकर प्रदेश कार्यालय से रवाना किया गया। इस अभियान का उद्देश्य दिल्ली की जनता के सुझावों को 1600 पटियों में एकत्र करके दिल्ली भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल करना है। अभियान से सम्बन्धित दो विडियों मीडिया के सामने प्रासारित किये गये।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली के प्रभारी श्री श्याम जाजू, केन्द्रीय राज्य मंत्री व दिल्ली के चुनाव सह-प्रभारी श्री नित्यानंद राय, सह-प्रभारी श्री तरूण चुघ, राज्यसभा सांसद श्री विजय गोयल, सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी, श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, सांसद श्री हंस राज हंस, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री प्रत्यूष कंठ, सह-प्रभारी श्री नीलकांत बक्शी एवं मीडिया प्रमुख श्री अशोक गोयल देवराह उपस्थित थे। मंच का संचालन कार्यक्रम संयोजक एवं प्रदेश महामंत्री श्री राजेश भाटिया ने किया।

पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश सकारात्मक कदम उठाते हुये सार्थक संवाद के सन्दर्भ में मेरी दिल्ली मेरा सुझाव अभियान की शुरूआत कर रही है। आज दिल्ली के सभी सांसद, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी वरिष्ठ नेता व भाजपा का एक एक कार्यकर्ता मीडिया के माध्यम से दिल्ली की जनता का आह्वान करता है कि वो लोग आगे आये और दिल्ली भाजपा के संकल्प पत्र के निर्माण में अपने बहुमूल्य सुझाव दें। दिल्ली की जनता तय करेगी की उन्हें आने वाले पांच वर्षों में विकास की नई परिभाषा रचने वाली, गरीब का उत्थान करने वाली, महिलाओं का सम्मान करने वाली, बच्चो को शिक्षा देने वाली, इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम करने वाली और समाज को सशक्त करने वाली सरकार चाहिए या झूठ और फरेब की सरकार इस अभियान के अंतर्गत जनता 4 प्रकार से सुझाव हमें पहुंचा सकेगी। वीडियो रथ – 15 दिनों तक प्रदेश भर में 49 वीडियो रथ चलाये जायेंगे जिनके माध्यम से भाजपा का संदेश लोगों तक पहुंचाया जायेगा। 35 रथ विधानसभा के प्रमुख स्थानों पर चलाये जायेंगे। 1 वीडियो रथ 2 विधानसभाओं में प्रचार करेगा। दूसरा सुझाव पेटी – प्रत्येक विधानसभा में 20 सुझाव पेटियां दी जायेंगी, जिनको लेकर कार्यकर्ता डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से घर-घर जाकर दिल्लीवासियों के सुझाव एकत्रित करेंगे। ये पेटियां वीडियो रथ में भी रखी जायेंगी। प्रदेश भर में कुल 1600 सुझाव पेटियों के माध्यम से दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को संगृहीत करने का काम किया जायेगा। तीसरा मिस्डकॉल नम्बर – 6357 171717 पर लोग मिस्ड कॉल देकर अपने सुझाव रिकार्डिंग के माध्यम से दे सकेंगे। चैथा वेबसाइट के माध्यम से लोग अपने सुझाव www.mainhoondilli.com वेबसाइट पर जाकर भी दर्ज कर सकेंगे।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा कि मेरी दिल्ली मेरा सुझाव दिल्ली के दिल की बात आओं करें भाजपा के साथ अभियान के कार्यक्रम संयोजक प्रदेश महामंत्री श्री राजेश भाटिया है और सह-संयोजक पूर्व महापौर श्री आदेश गुप्ता हंै। उनकी पूरी टीम जो इस अभियान में काम करेगी उसमें प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती योगिता सिंह, श्री कुणाल सांगी, श्री नवरत्न गुप्ता, श्री संजीव शर्मा, चुनाव प्रबंधन समिती घोषणा पत्र सह संयोजक श्री कपिल मिश्रा, मीडिया प्रमुख श्री अशोक गोयल देवराहा, श्री अनिरूद्ध शर्मा, श्रीमती ऋचा पाण्डे एवं श्री विकास सिंह है। कई लोगो का सुझाव था कि हम दिल्ली की गलियों में, मौहल्लों में, हर हफ्ते बात करेगें मौहल्ला सभा करेगें वो अब सोशल मीडिया पर उल्टी सीधी बयानबाजी कर रहे है। दिल्ली के लिए एक ही बात कही जा सकती हैं मोदी जी ने ठाना है, दिल्ली को सर्वोत्तम बनाना है। दिल्ली को आज तक आम आदमी पार्टी भ्रमित करती रही और भाजपा यथासम्भव दिल्ली की समस्याओं को निपटाती रही। अनधिकृत कॉलोनियों को लेकर झूठ व भ्रम फैलाने वालों पर मोदी जी ने ऐसा प्रहार किया कि आज दिल्ली में रजिस्ट्रियों के माध्यम से लोगों को उनके घर का मालिकाना हक मिल रहा है। 70 विधानसभाओं में घूम घूम कर हमारे विडियों रथ आम आदमी पार्टी के पांच साल के कार्यकाल की नकामियों की पोल जनता के बीच खोलेगें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close