![](https://newswallets.com/wp-content/uploads/2020/01/IMG-20200126-WA1087-780x470.jpg)
नई दिल्ली 26 जनवरी 2020-सिटिजन एमेंडमेन्ट बिल वापस लिये जाने की मांग को लेकर शाहीन बाग में पिछले 43 दिनों से धरने पर बैठे 30 वर्षीय युवा जैनुल अबीदीन को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुभाष चोपड़ा ने जूस पिलाकर उनका धरना खत्म करवाया क्योंकि उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी। श्री सुभाष चोपडा के साथ पूर्व सांसद श्री उदित राज व किरन वालिया भी मौजूद थी।
श्री सुभाष चोपड़ा ने कांग्रेस पार्टी की ओर से अपना पूरा समर्थन देते हुऐ कहा कि सी.ए.ए. वापस होना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से साम्प्रदायिक सोहार्द बिगड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस व मास्क पहनकर आऐ गुण्डो द्वारा लोगों व नागरिकों पर होने वाले हमले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मूक दर्शक बनकर नहीं रह सकती। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल जहां वोट बैंक की राजनीति कर रहे है वहीं भारतीय जनता पार्टी साम्प्रदायिकता फैलाकर भाई को भाई से लड़वा रही है।