रेवाड़ी, 9 फ़रवरी। विवाह का निमंत्रण नहीं दिए जाने से गुस्साए एक परिवार ने कुल्हाड़ी व लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इस हमले में एक महिला सहित 3 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार गांव रामपुरा निवासी रणजीत कुमार के चचेरे भाई की 15 दिन बाद शादी है। शादी के निमंत्रण पत्र बांटने के लिए वह अपने दोस्त अनिल के साथ बाइक पर निकला था। कुछ दूरी पर रहने वाले जगमोहन को उन्होंने विवाह का निमंत्रण पत्र नहीं दिया। इस बात से जगमोहन खफा था। रविवार की सुबह जब रणजीत व अनिल उसके घर के आगे से निकले तो जगमोहन व उसके साथी मुकेश कुमार व दीपक ने उनकी बाइक को रोक लिया और कुल्हाड़ी व डंडों से हमला बोल दिया। सिर पर वार होने से अनिल मौके पर ही गिर गया। अनिल की भाभी शोर सुनकर वहां पहुंची तो उस पर भी हमला किया गया। आरोप है कि हमलावर दोनों के मोबाइल फोन व जेब से नगदी निकालकर ले गए। पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। ट्रॉमा सेंटर में उपचाराधीन अनिल ने कहा कि उनके घर से कुछ दूरी पर रहने वाले आपराधिक प्रवृति के जगमोहन को उन्होंने निमंत्रण पत्र नहीं दिया। जिसकी रंजिश में उसने कुल्हाड़ी व लाठी से हमला बोला। उसने इसकी सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दे दी है। पुलिस ने उसके अभी तक बयान नहीं लिए हैं और उसी पर जांच अधिकारी बीरेंद्र सिंह समाझौते का दबाव बना रहा है। उसने आरोपियों जगमोहन, दीपक व मुकेश सहित चार के खिलाफ शिकायत दी है।