आज सावन के पवित्र महीने के नाग पंचमी के अवसर पर पप्पन सिंह गहलोत नई गाड़ी KIA seltos automatic (with sunroof) लेकर आए तथा आशुतोष शिव मंदिर व लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारियों क्रमशः पंडित दुर्गा प्रसाद व पंडित बनवारी जी के हाथों से गाड़ी की पूजा करवाई तथा भगवान महादेव के सामने गाड़ी की चाबी रखते हुए नतमस्तक हुए और भगवान महादेव से आशीर्वाद लिया।
पप्पन सिंह गहलोत ने नई गाड़ी लाने के अवसर पर अपने मजदूर की बेटी तारा कुमारी को भी दिया अपनी बेटी के समान सम्मान
पप्पन सिंह गहलोत ने अपने मजदूर भाई ललित जो कि इस बार बिहार नहीं गया है और परिवार के साथ हमारे गांव में ही रहता है उसकी लड़की तारा कुमारी से भी गाड़ी का पूजन कराया और इनाम दिया।