नई दिल्ली, 17 दिसंबर। दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल्स मैनेजमेंट एशोसिएशन द्वारा दिल्ली के गांवों, देहातों, पुनर्वास बस्तियों, झुग्गियों में चलने वाले छोटे-छोटे स्कूलों को नियमित करने और उनको मान्यता की प्रक्रिया शुरू करने के संदर्भ में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल्स मैनेजमेंट एसोसिएशन अध्यक्ष श्री आर सी जैन ने किया। इस प्रर्दशन में श्री रामबाबू शर्मा, श्री देवानंद, श्री गजेंद्र आर्या, श्री मनोज, श्री सुरेश, श्री रवि शर्मा, श्री किशन बालगुहेर, श्री संदीप बैद्य, श्रीमती सुमन मल्होत्रा, श्रीमती ज्योति अरोड़ा सहित दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल्स मैनेजमेंट एशोसिएशन के अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया।
दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल्स मैनेजमेंट एसोसिएशन अध्यक्ष श्री आर सी जैन ने कहा कि गांवों, देहातों, पुनर्वास बस्तियों, झुग्गियों में चलने वाले छोटे-छोटे स्कूलों का पंजीकरण होने के बाद भी तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश से लाखों बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। बच्चों की शिक्षा के नाम पर भी केजरीवाल सरकार ओछी राजनीति करने पर उतारू हो गई है और झूठी वाहवाही के लिए इन स्कूलों को नियमित करने का 58 महीनों से सिर्फ आश्वासन देती रही है। दिल्ली सरकार अपने बुनियादी दायित्व को पूरा करने के लिए गंभीर नहीं जबकि शिक्षा समाज और राष्ट्र के निर्माण की पहली सीढ़ी है।
श्री जैन ने कहा कि अगर एक हफ्ते के भीतर केजरीवाल सरकार ने जनविरोधी आदेशों को वापस नहीं लिया तो आम आदमी पार्टी के विधायकों का घेराव किया जायेगा और दिल्ली सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों को दिल्ली के जन-जन तक पहुंचाया जायेगा क्योंकि मुख्यमंत्री बच्चों की शिक्षाके साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।