रेवाड़ी, 24 दिसंबर।
गांव बेरली निवासी सेना के पूर्व अधिकारी को करोड़ों रुपये की लॉटरी का लालच देकर लाखों रुपये ठगने के मामले में जाटूसाना थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल के जिला पूरबा मेदमीबुर के गांव तेलमी निवासी रंजनदत्ता व बिहार के जिला समस्तीपुर के गांव नवाचर निवासी मोहम्मद जसीम अंसारी के रूप में हुई है। दोनो आरोपी वर्तमान में आइएमटी मानेसर में रह रहे थे। जानकारी अनुसार पुलिस को दी शिकायत में गांव बेरली कलां निवासी बनवारी लाल ने कहा है कि वह सेना से जूनियर कमीशन ऑफिसर (जेसीओ) पद से सेवानिवृत्त है। मार्च माह में उनके पास एक व्यक्ति का कॉल आया, जिसने बताया कि उनकी पांच करोड़ रुपये की लाॅटरी लगी है। यह पैसे लेने के लिए उन्हें उनके बैंक खाते में कुछ पैसे जमा कराने होंगे। लालच में आकर बनवारी लाल ने शातिर ठगों द्वारा बताए गए खातों में पैसे जमा कराने शुरू कर दिए। आरोपी बार-बार लालच देकर उनसे अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा कराते रहे तथा करीब 49 लाख रुपये जमा करा लिए। लाखों रुपये जमा कराने के बाद उन्हें लॉटरी के पैसे नहीं मिले तो ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी। जाटूसाना थाना पुलिस ने बनवारी लाल की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर की थी। जांच के बाद पुलिस ने सोमवार की शाम को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, वहाँ से उन्हें न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया है।