पर दिल्ली सरकार हो या DDA या फिर नगर निगम यह सभी पुरानी दिल्ली को एक Tourist Centre मान कर ना विकास योजनाएं लाती हैं — *जो सभी विफल हो जाती हैं*
ऐसी ही दो योजनाऐं *Katron* के विकास एवं *Tram* चलाने की *आज सामने आईं हैं – इनका हश्र भी पूर्व योजनाओं जैसा होगा।* चांदनी चौक सौंदर्यकरण योजना केजरीवाल सरकार चला जरूर रही है पर इसका व्यापारियों नागरिकों में भारी विरोध है।
*सांसद डा हर्षवर्धन जी* से अनुरोध वह दिल्ली सरकार एवं DDA से कहें — *कृपया क्षेत्र के व्यापारिक स्वरूप की वास्तविकता को स्वीकार कर, नागरिकों से सलाह कर यहाँ के विकास की योजनाऐं लायें।*
सारी दिल्ली में MPD 2021 और Building Bye Laws प्लाटों की Bifurcations की अनुमति दे रहे हैं — यहाँ पुरानी दिल्ली में Katron के छोटे छोटे मकानों को जोड 3200 गज के बडे प्लाट बनाने की परियोजना — केवल लोगों को बड़े Builders को अपने आशियाने बेचने को विवश करने का खेल – यह विकास नहीं विनाश है।
Tram योजना 1960 में विफल थी बंद की गई थी आज भी सफल नहीं होगी। इस से बेहतर सीमित संख्या में *लाईसेंस रिकशा* चलाने की अनुमति दी जायें जो आसानी से गली गली में जा सकती हैं। (ई रिक्शा नहीं – पैडल रिक्शा)