रेवाड़ी, 15 जनवरी(महेंद्र भारती) । दिल्ली में आयोजित एक प्रतियोगिता में रेवाड़ी की मूक बधिर अंजली शर्मा ने फिर से अपनी सुंदरता का जलवा बिखेरा। सामान्य वर्ग की इस प्रतियोगिता में अंजलि ने 87 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए हैंडसम तथा कैटवॉक में प्रथम स्थान पाया है। इससे पूर्व वह मिस हरियाणा ब्यूटी इंडिया का खिताब भी हासिल कर चुकी है।
पत्रकारों से बातचीत में अंजली की मां कांता शर्मा ने कहा कि बेटी को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उन्होंने बहुत कुछ त्याग किया है। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई कि मूक बधिर बच्चों के लिए जिले में कम से कम एक स्कूल तो होना ही चाहिए। ऐसे बच्चों को गुरुग्राम, दिल्ली, नोएडा व जयपुर में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाना पड़ता है। अभी 12 जनवरी को रेवाड़ी में आयोजित राज्य स्तरीय रन फॉर यूथ मैराथन प्रतियोगिता में भी अंजली शर्मा को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। अब अंजली का अगला सपना मिस वल्र्ड बनने का है।