नीरज सेठी ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहे अपराध पर जताई चिंता
दिल्ली-एनसीआर में लगातार अपहरण की घटनाएं हो रही हैं। पिछले कुछ समय से हो रही कई घटनाओं से लोगों में एक दहशत का माहौल बना हुआ है। बृहस्पतिवार दो अपरणकर्ताओं ने सार्वजनिक शौचालय से लौट रही नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया था। पुलिस के अनुसार दो लोगों ने जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके अलावा पिछले कुछ दिन पहले एक परिवार स्कूटी पर जिस पर दो छोटी बच्चियां व पती-पत्नी नजफगड़ से झंडे वाले मंदिर के लिए निकले वह मंदिर नही पहुंचे और पुलिस भी अब तक कुछ पता नही लगा पाई। इससे पहले नोएडा स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत तीस वर्षीय युवक के साथ भी ऐसे ही हुआ।इन मामलों पर सभी नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सर्व शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सेठी न कहा कि लगभग दूसरे दिन ऐसी खबरों का आना जारी है। हालांकि हर किसी घटना में से जुडा मामला अलग होता है लेकिन आज के दौर में इस तरह मानव-जीवन पर प्रहार करने वालों के हौसले किस दम पर बुलंद है? क्या यह कोरोना काल के बाद की बढ़ती बेरोजगारी है या फिर अन्य कोई कारण? लेकिन ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अधिकतर शिक्षिक व अच्छे घराने के निकले। जब उन्होनें बताया कि कोरोना काल में नौकरी जाने पर मजबूरन यह काम करना पड़ा। मैं सरकार से यह प्रार्थना करता हूं कि जल्द कोई ऐसी नीति पर काम किया जाए कि देश में रोजगार दोबारा स्थापित हो व प्राइवेट कंपनियों को लेकर ऐसा सर्कुलर बनाया जाए जिससे कर्मचारियों को न निकाला जाए। साथ ही व्यापारियों वर्ग के लिए भी ऐसी रणनीति की जरुरत है जिससे वह अपने व्यापार को सुचारु रुप से संचालित कर सकें चूंकि एक छोटे से छोटे व्यापारी से भी कई लोगों का पेट पलता है। हर कोई एक-दूसरे का पूरक है।