नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सराफत अली आज अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुये। प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शाजिया इल्मी ने पार्टी का पटका पहनाकर उन्हें भाजपा परिवार में शामिल किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद हारून, महामंत्री श्री मुस्तफा कुरैशी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री यासिर जिलानी, भाजपा कार्यकर्ता श्री तनवीर अहमद एवं जिला उपाध्यक्ष श्री शाजिद अली उपस्थित थे।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शाजिया इल्मी ने कहा कि मोदी सरकार आज सभी तबके को बराबर का हक और अवसर प्रदान करने के लिए लगातार काम कर रही है। मैं इन सभी भाइयों-बहनों का तहे दिल से पार्टी में आने के लिए स्वागत करती हूँ और इनके आने से अल्पसंख्यक समुदाय में पार्टी की ताकत बढ़ेगी