India

गरीबों के आशियानों पर मंडरा रहा शरबियों व सोसाइटी की मनमानी का खतरा

सोसाइटी बसूल रही है गरीब परिवारों से 18 हजार रुपये

धारूहेड़ा, 27 नवंबर।
सच होगा सपना घर होगा अपना वाला सपना अब टूटता दिखाई देने लगा है। क्योंकि हाऊसिंग बोर्ड हरियाणा की लापरवाही के चलते सोसाइटी गरीब परिवार के लोगों से अवैध रूप से 18 हजार रूपये वसूल रही है। इन्ही खामियों के चलते अब गरीबों के आशियानों को शराबियों ने अपना अड्डा बना लिया है। इतना ही नहीं शराबी यह बेख़ौफ़ होकर इन फ्लैटों में तौड़फोड़ कर दहशत भी फैला रहे है। जहां गरीब परिवारों ने अपने सपनों का घर बसाना था वहां अब दहशत के चलते यह लोग अपने आपको असुरक्षित महशुस कर जिला प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा के साथ उनका हक दिलाने की मांग कर रहे है। बीपीएल फ्लेटधारकों ने अधिवक्ता कैलाश चंद से समस्या समाधान हेतु सहायता की अपील की जिसपर उन्होंने अधिकारियों से मिलकर उनकी समस्या को निपटाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी जिले के औधौगिक कस्बा धारूहेड़ा स्थित सेक्टर-1 पार्श्वनाथ सोसाइटी में बने बीपीएल के सैकड़ों फ्लैटों में अब बिजली कनेक्शन लेने के लिए पार्श्वनाथ सोसाइटी ग़रीब परिवारों से 11 हज़ार रुपये सिक्योरिटी के नाम पर बसूल कर रही है। पानी और सीवरेज व्यवस्था का चार्ज जोड़कर कुल राशि 18 हज़ार रुपये की डिमांड की जा रही है। इतना ही नही सुरक्षा के नाम पर यहां कुछ भी नही है। शरारती तत्व यहां आकर हुड़दंग करते है और फ्लेट में तोडफ़ोड़ कर उन्हें नुकसान पहुंचा रहे है। अब देखना होगा की गरीबों के आशियानों पर मंडरा रहे शरबियों व सोसाइटी की मनमानी से कब तक छुटकारा मिलेगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close