रेवाड़ी, 27 नवंबर।
अपने अधिकारों की जानकारी नही होने की वजह से आज 21वीं सदी में भी महिलाएं उनको मिलने वाली योजनाओं का लाभ नही ले पा रहीं है। उसी कड़ी में पिछले लंबे समय से लोगों को उनके अधिकारों से अवगत कराने में जुटे समाज सेवी अधिवक्ता कैलाश चंद आज रेवाड़ी के गांव कौनसिवास स्थित सचिवालय में महिलाओं को उनके अधिकारों से अवगत कराते हुए। अधिवक्ता कैलाश चंद ने कहां की बीपीएल कार्ड, बुढापा पैंशन, ग़रीब बेसहारा बच्चों को सरकारी लाभ, एटीम से इंस्योरेन्स लाभ, पीने का पानी, घरेलू कलह व ग़रीब बच्चों को शिक्षा दिलाने जैसी अनेकों योजनाएं से लोग आज भी अवगत नही है।