India

रेवाड़ी के मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में बावल-72, कोसली-73 और रेवाड़ी-74 के बूथ लेवल अधिकारी यानि बीएलओ की प्रशिक्षण बैठक आयोजित।

रेवाड़ी के मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में बुधवार को रेवाड़ी जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः बावल-72, कोसली-73 और रेवाड़ी-74 के बूथ लेवल ऑफिसर यानि बीएलओ की प्रशिक्षण बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में 01 जनवरी 2020 अहर्ता तिथि मानकर सभी मतदाता सूचियों का विशेष पुननिरिक्षण एवं मतदाता सत्यापन कार्य किया गया। यह सत्यापन का कार्य 20 दिसंबर तक चलेगा। वहीं प्रशिक्षण लेने आये बूथ लेवल अधिकारियो ने मीडिया से बताया कि बीएलओ प्रशिक्षण के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है बीएलओ की समस्याओ की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है अधिकांश बीएलओ अनपढ़ और कम पढ़े लिखे हुए है उनके पास स्मार्ट फ़ोन भी नहीं है ऐसे में वे एप डाउनलोड और मतदाता सूचि का ऑनलाइन सत्यापन कैसे करेंगे। इस बारे में अधिकारियो का कहना है कि हाँ फील्ड में बीएलओ को समस्याएं आ रही है उनका भी समाधान किया जायेगा। इस अवसर पर बावल विधानसभा से एसडीएम रवींद्र कुमार, कोसली विधानसभा से एसडीएम कुशल कटारिया और रेवाड़ी विधासभा से एसडीएम और आरओ रविंद्र यादव कानूनगो सुनील दांगी और नायब तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close