रेवाड़ी, 29 नवंबर : हरियाणा विधान सभा के उपाध्यक्ष रणबीर सिंह प्रजापत का हिसार में उनके निवास पर आयोजित सम्मान समारोह में रेवाड़ी से प्रजापत समाज के युवा नेता सूबे सिंह प्रजापत ने अपनी टीम के साथ हिसार पहुंचकर स्वागत किया।
इस मौके पर श्री प्रजापत ने रेवाड़ी से उनका सवागत सम्मान करने पहुंची टीम के सदस्यों का आभार जताया। इस मौके पर हरियाणा विधान सभा के उपाध्यक्ष रणबीर सिंह प्रजापत ने जल्द प्रदेश भर का दौरा करने और भाजपा की सबका साथ सबका विकास नीति पर चलते हुए सभी वर्गों के भलाई के काम करने की बात कही।
इस मौके पर रेवाड़ी से युवा नेता सूबे सिंह प्रजापत ने भाजपा नेता को मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने प्रजापत समाज की ओर से रणबीर सिंह प्रजापत को विधान सभा के उपाध्यक्ष पद की अहम जिम्मेदारी देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताया है। इस अवसर पर रेवाडी से सुरेन्द्र प्रधान हजारीवास , हंसराज वर्मा, मोहिंदर भारती, पवन यादव, विक्की, राजेश, बबलू, सतबीर प्रजापत फदनी, हरीश, मनीष जांगड़ा, कमल प्रजापत आदि मौजूद रहे।