आज रविवार 1 दिसंबर 2019 को लाल बाग में ‘लाल बाग के घाकड़’ कार्यक्रम को 10,000 से ज्यादा लोगो द्वारा जबरदस्त मस्ती के साथ आनंद उठाया।
हज़ारों लोगो ने बच्चो द्वारा पेश किए गए डांस-गाने-पेंटिंग का लुत्फ उठाया
लाल बाग के लोगो की मदद के लिए बड़ी तादात में कपड़े-कम्बल-चावल-बेसन-नमक आदि के पैकेट तथा स्वादिष्ट खाना भी बांटा गया।
बच्चो ने साबित कर दिया कि उनका टैलेंट किसी से कम नही।
कार्यक्रम की जबरस्त सफलता का पूरा श्रेय पूरी कोर टीम विशेषकर जोंटी/राजेश और समर्थकों को भी जाता है – विवेक गर्ग एडवोकेट
।