news wallet

रेवाड़ी, 1 दिसंबर(महेंद्र भारती)। जिला के गांव मसानी स्थित पंचायत भवन में दीपिका यादव का राजस्थान न्यायिक सेवा में चयन होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें दीपिका का साफा एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। वह मूलरूप जिले के गांव जाटूसाना की रहने वाली है। उसने दिल्ली से एलएलबी और कुरूक्षेत्र से एलएलएम की पढाई की। उन्होंने यहां नैनिहाल है। इस अवसर पर जिला पार्षद मुकेश जाहिदपुर, जिला पार्षद प्रशांत यादव, चेयरमैन प्रदीप, सरपंच कै. लालाराम, महेंद्र सिंह, धर्मसिंह, सतीश यादव, नंबरदार रायसिंह ने कहा कि दीपिका ने यह उपलब्धि प्राप्त कर बेटियों को नई प्ररेणा प्रदान की है। दीपिका ने कहा कि वह अपने पद पर गरीब व अहसहाय सभी लोगों की निष्ठा से सेवा करेंगी। उन्हें इस बात से असीम खुशी प्राप्त होगी। इस मौके पर दीपिका के पिता प्यारेलाल, बनवारीलाल, मा. धर्मपाल, समयसिंह, दयाकिशन खोला तितरपुर, मनोज यादव, राहुल, प्रीतम यादव, आकाश, नवीन, संजय चौधरी, नीरज यादव, पंकज यादव, नितेश यादव आदि उपस्थित थे।

रविवार को रेवाड़ी के गंाव मसानी स्थित पंचायत भवन में दीपिका यादव का स्वागत करते हुए गणमान्य।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Close
Back to top button
Close
Close