रेवाड़ी, 1 दिसंबर(महेंद्र भारती)। जिला के गांव लीलोढ़ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रविवार को नवनिर्मित कक्ष का उद्घाटन कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि धन बहुत से लोगों के पास होता है। लेकिन धर्मार्थ कार्यों में पैसा खर्च करना केवल बहादुरों का काम होता है। अपनी मेहनत की कमाई से विद्यालय में कक्षा-कक्ष का निर्माण करवाना एक अनूठा उदाहरण है। स्कूल में यह कक्ष प्राचार्य बाबूलाल यादव की प्रेरणा से कै. परमानंद व उनके परिवार सदस्यों कृष्ण कुमार, कर्नल डीके यादव, बीपी यादव, कर्नल यशपाल, कर्नल प्रमेन्द्र कुमार, कर्नल मधुमिता यादव, लोकेश यादव, चन्द्रहास, प्रेम नाथ, तेजेन्द्र आदि ने बनवाया। अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने की। इस मौके पर सरपंच लक्ष्मी देवी, लाला रतनलाल अग्रवाल, रविंद्र यादव, रेखा यादव, स्नेह लता यादव, अशोक यादव, किरण कुमारी, रविंद्र शास्त्री, पूनम यादव, धर्मवीर सिंह, अंजू यादव आदि उपस्थित थे।