रेवाड़ी, 1 दिसंबर(महेंद्र भारती)।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज रविवार को जिले के गांव बीकानेर में ग्रामीण महिला व पुरुषों को एड्स की बीमारी से बचाव व उपचार व मजदूरों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर अधिवक्ता कैलास चंद ने बताया कि सरकार की और से मजदूरों के लिए पैंशन, साईकिल भत्ता, औज़ार खरीद भुगतान, यात्रा भत्ता व रजिस्ट्रेशन सम्बंधित जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि वर्द्धजनों को कुछ अधिकार सरकार द्वारा दिये गए है। उनके बारे में भी विस्तार से बताया गया। महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा व अधिकारों के बारे में बताकर जागरूक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की और से आज इस जागरूकता कार्यक्रम में अधिवक्ता कैलाश चंद व अधिवक्ता के साथ ललिता भारती अधिवक्ता भी मौजूद रही