![](https://newswallets.com/wp-content/uploads/2019/12/IMG-20191201-WA0029.jpg)
रेवाड़ी, 1 दिसंबर (महेंद्र भारती)। रेवाड़ी के बी.एम.जी. एलेगंट सिटी और होली चाईल्ड स्कूल के सहयोग से रेवाड़ी में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमेें रेवाड़ी शहर और आस पास के कई शहरों से करीब 4100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्यातिथि डिस्ट्रिक्ट सेशन जज डी.के. मित्तल व विशिष्टातिथि एसडीएम रविन्द्र कुमार ने झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। पंजाबी गायक निश्चय सिंह ने लाइव प्रफोरमेंस कर लोगों का मनोरंजन किया।
संस्था के प्रधान आशीष सचदेवा ने बताया कि 21 किलोमीटर की मैराथन (मेल) में अजय कुमार ने प्रथम, अंकित ने तृतीय, (फिमेल) में शमिर्ला ने प्रथम, मीनाक्षी तक्षक ने द्वितीय व अंजू रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय को क्रमश: 21000, 11000 और 5100 रुपये की धन राशि से पुरस्कृत किया गया। वहीं 10 किलोमीटर की मैराथन (मेल) में संजीव सिंह ने प्रथम, मनोज कुमार ने द्वितीय दीपक कुमार ने तृतीय, वहीं (फिमेल) में नैना ने प्रथम, काजल ने द्वितीय व निशा डाटा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्हें क्रमश: 11000, 5100 और 3100 रुपयों की धन राशि भेंट की गई। बीएमजी ग्रुप के डायरेक्टर रवि गुप्ता व होली चाइल्ड स्कूल के चेयरमेन अनिरुद्ध सचदेवा ने सभी प्रतिभागियों को हमेशा फिट रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रिपुदमन गुप्ता, विजय गुप्ता आदि मौजूद थे।