news wallet

रेवाड़ी, 1 दिसंबर (महेंद्र भारती): भारतीय नौसेना की नेवल आर्किटेक्चर ब्रांच में जिला के गांव भाकली की बेटी 23 वर्षीय अंकिता यादव ने सब-लेफ्टिनेंट के रूप में चयनित होकर क्षेत्र को गौरवांवित किया है। नेवल एकेडमी एजीमाला में हुई पासिंग आऊट परेड में माता आरती यादव व पिता सुबे. विक्रम सिंह ने अंकिता के कंधे पर बैज लगाए। वह दो बहनों में बड़ी है। उसके परदादा, दादा भी सेना में रहे हैं तथा पिता सूबे. विक्रम सिंह फिलहाल आर्मी में सेवारत हैं। अंकिता परिवार की चौथी पीढ़ी में है, जो नौसेना में सेवा करेगी। उसने दसवीं आर्मी पब्लिक स्कूल फरीदकोट व 12वीं की पढ़ाई दशमेश पब्लिक स्कूल फरीदकोट से की थी। 2019 में जालंधर से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी से सिविल इंजीनियर में बीटेक किया। तत्पश्चात उसका चयन फरवरी 2019 में यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम में एसएससी सेवा के अंतर्गत नौसेना की नेवल आर्किटेक्चर ब्रांच में हुआ तथा उसने जुलाई 2019 से 30 नवंबर 2019 तक केरल स्थित इंडियन नेवल एकेडमी एजीमाला में प्रशिक्षण लिया। अंकिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता आरती यादव, प्राचार्या अर्शदीप कौर व शिक्षकों दिया है।

आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 24: रेवाड़ी के गांव भाकली की अंकिता को को बैज प्रदान करते उसके माता-पिता।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Close
Back to top button
Close
Close