
आज नई दिल्ली स्थित हिन्दू सेना राष्ट्रीय कार्यलय पर एक 6 दिसंबर स्वर्ण दिवस के उपलक्ष्य मै बैठक का आयोजन किया गया “बैठक को संबोधित करते हुए हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विष्णु गुप्ता ने कहा श्रीराम मंदिर तो एक झांकी है अभी मथुरा काशी बाकी है श्रीराम मंदिर पर आये कोर्ट के फैसले का हम स्वगत करते है और जल्द ही श्रीराम मंदिर का निर्माण होगा!
श्रीगुप्ता ने कहा अयोध्या पर फैसला आने से हमारा कार्य खत्म नही हो जाता हिन्दू सेना 6 दिसंबर स्वर्ण दिवस के मौके से मथुरा काशी मुक्ति अभियान सुरु करेगी !
“बैठक मे उपस्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुरजीत यादव ने कहा हिन्दू सेना उन सभी हिन्दू धर्मस्थलों को मुक्ता करने के लिए अभियान चलाएगी जिन स्थानों को जिहादी मुस्लिमों ने मन्दिर तोड़कर मस्जिदों का निर्माण किया !
हिन्दू सेना देशभर के सभी हिन्दू सैनिको का आवहान करती है 6 दिसबर पर मथुरा काशी मुक्ति अभियान सुरुकरे !
“बैठक मैं उपस्थित राकेश बंजारा वीरेंद्र पाठक अरुण पंचाल दिनेश गुप्ता धीरज कुमार गजेन्द्र कुमार उपेन्द्र कुमार नागेश सुरेंद्र चौधरी संजीव लोहिया आदि कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया !