India

कैंडल मार्च निकाल दरिंदों को फांसी देने की मांग

रेवाड़ी (महेंद्र भारती)। हैदराबाद में एक महिला चिकित्सक के साथ हुई दिल-दहला देने वाली हुई दरिंदगी ने देश को एक बार फिर झकझोर कर रख दिया है। इस जघन्य अपराध के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को लोग सडक़ों पर उतरे और कैंडल मार्च निकाल दरिंदों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। सभी दिवंगत महिला को श्रद्धांजली भी दी। शहर के गांधी चौक पर शाम के समय सैकड़ों लोग एकत्रित हुए। हाथों में मोमबत्ती लिए लोगों ने शहर में कैंडल मार्च निकाला और हैदराबाद की बेटी के साथ हुई दरिंदगी व उसकी हत्या की घटना के विरोध में जमकर नारेबाजी की और अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाकर तत्काल फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। वहीं दूसरी और गांव मनेठी में भी कैंडल मार्च निकाला गया और दो मिनट का मौन रख कर दरिंदगी का शिकार महिला को श्रद्धाजंली दी गई।

रेवाड़ी में कैंडल मार्च निकालते हुए युवा।
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close