श्री सनातन धर्म मंदिर सी ब्लॉक मानसरोवर गार्डन द्वारा 15 दिसंबर रविवार को स्वास्थ्य जांच मेले का आयोजन किया गया।175 महिला व पुरषों की विभिन्न चिकित्सको द्वारा जांच की गई।बी पी ,शुगर, ई सी जी निःशुल्क किए गए।मेला एम आई डब्लयू फाउंडेशन के सहयोग से संपन्न हुआ।हार्ट,लंग्स,नेत्र,दांत,प्रोस्टेट पथरी के चिकित्सकों द्वारा जांच की गई।दिल्ली हार्ट एंड लंग्स अस्पताल, आर जी स्टोन क्लीनिक व सेंटर फॉर साइट की टीमों का सहयोग रहा।मंदिर सभा की कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।