![](https://newswallets.com/wp-content/uploads/2019/11/IMG_20191128_182324-780x470.jpg)
नई दिल्ली, 16 दिसंबर। अनधिकृत कालोनियों को मालिकाना हक देने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देने के लिये 22 दिसंबर को रामलीला मैदान में आयोजित विशाल रैली में हिस्सा लेने के लिये युवा मोर्चा द्वारा कल 70 विधानसभाओं में मोटर साइकिल रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। युवा मोर्चा सभी विधानसभाओं में रैली निकालकर लोगों को रामलीला मैदान में आयोजित विशाल रैली में हिस्सा लेने का आमंत्रण देगी।
युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री सुनील यादव ने बताया कि दिल्ली की 70 विधानसभाओं में होने वाली रैलियों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रभारी श्री श्याम जाजू, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी, महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल, श्री रविन्द्र गुप्ता, श्री राजेश भाटिया सहित प्रदेश, जिला एवं मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। इन रैलियों के माध्यम से युवा मोर्चा दिल्ली के लोगों को जागरूक करने का काम करेगा जिससे लोग दिल्ली की झूठी सरकार के बहकावे में न आयें।