रेवाड़ी, 19 दिसंबर।
पिछले कई दिनों से शहर कड़ाके की ठंड की चपेट में है, आज अचानक कोहरा पड़ने से जनजीवन ठहर सा गया है, वहीं वाहनों की रफ़्तार पर भी ब्रेक लग गई है। भारतीय रेल भी विजिबलिटी कम होने से सिग्नल दिखाई नहीं देने की वजह से रुक-रुक कर चल रहीं है, जिसकी वजह से स्टेशन पर देरी से पहुंच रही है। कोहरा इतना घना है की फसलों पर भी पाला जमा हुआ है। अगर ठंड इसी तरह पड़ती रही तो फसलों को नुक्सान होने की संभावनाएं भी जताई जा रही है। वाहन चालक दिन में भी लाइटों का सहारा ले रहे है ताकि कोई हादसा ना हो सकें।