नगर परिषद् में धरना देकर वार्ड पार्षद के नेतृत्व में नप अधिकारियो से मिलकर जल्द समाधान की मांग की।
रेवाड़ी के वार्ड न 30 स्थित देवनगर कॉलोनी के वासी मुलभुत सुविधाओं से वंचित है। जिसको लेकर आज शुक्रवार को कॉलोनी के पुरुषो और महिलाओ ने नगर परिषद् पहुंचकर प्रदर्शन व नारेबाजी की और एक दिन का धरना देकर रोष जताया। कॉलोनी वासियो का कहना है कि वैसे तो सरकार और प्रसाशन आमजन को मुलभुत सुविधाएं देने का दावा करते है लेकिन यह दावे हकीकत से कोसों दूर है। कॉलोनी वासियो का कहना है कि उनकी कॉलोनी नगर परिषद् से एप्रूव्ड है बावजूद इसके देवनगर में न पेयजल की सुविधा है, न सीवरेज शौचालयो की और न ही सड़को की समुचित व्यवस्था है जिस कारण कॉलोनीवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। लोगो का कहना है कि सरकार और प्रसाशन घरो में शौचालय बनवाने व खुले में शौच मुक्त होने का दावा करते हुए ओडीएफ की बात करते है लेकिन वास्तविकता इसके बिलकुल उलट है आज भी उन्हें खुले में शौच जाना पड़ रहा है। उनका कहना है कि समस्या के बारे में कई बार वार्ड पार्षद और अधिकारियो को अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया जिस कारण आज उन्हें मजबूरन धरने पर बैठना पड़ रहा है वही कॉलोनी के लोगो के धरने पर बैठे होने की सूचना पाकर वार्ड की निवर्तमान पार्षद अमृतकला टिकानिया नगरपरिषद धरनास्थल पर पहुंची। इस दौरान वार्ड पार्षद ने नगर कॉलोनीवासियों के साथ जाकर नप अधिकारियो से मुलाकात की और समस्या से अवगत कराया। वार्ड पार्षद का कहना है कि रेलवे फाटक होने की वजह से समस्या के सामाधान में देरी हो रही है सीवरेज लाइन डालते समय शौचालय टूट गए है जिस कारण लोगो को खुले में शौच जाना पड़ रहा है। वार्ड की पार्षद ने साफ तौर पर कहा कि नप अधिकारियो समेत सभी को अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है कॉलोनी के लोग करीब नौ-दस महीने से समस्या से जूझ रहे है पार्षद ने कहा कि कॉलोनी के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। वहीं इस बारे में जब नगर परिषद् के कार्यकारी अधिकारी मनोज यादव से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि देव नगर कॉलोनी अभी एप्रूव्ड हुई है वहां सीवरेज और पानी की लाइन डालने का काम शुरू करा दिया गया है लेकिन रेलवे लाइन और फाटक होने के चलते इस पर ऑब्जेक्शन लगा हुआ था वहीं खुदाई के दौरान सड़क उबड़-खाबड़ हो गई थी जिसका जल्द ही लेवल कराकर ठीक करा दिया जायेगा।