news wallet

जिला उपायुक्त को सौंपा त्याग पत्र
कहा; कई दिनों से चल रही थी खींचतान
राव इंद्रजीत गुट से बागी होकर स्वराज इंडिया पार्टी से लड़ा था विधानसभा चुनाव
रेवाड़ी, 24 दिसंबर।
एंकर: लंबे समय से चल रही खींचतान के बाद जिला परिषद प्रमुख मंजू बाला ने आज राव इंद्रजीत सिंह के कथित इशारे पर जिला प्रमुख पद से इस्तीफ़ा आज जिला उपायुक्त यशेंद्र सिंह को अपना सौंप दिया।उन्होंने कहा कि मैं पहले भी राव इंद्रजीत सिंह के साथ जुड़ी हुई थी और आज भी उनमें अपनी आस्था रखती हूं। उन्हीं के कहने पर मैने त्यागपत्र दिया है।
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर जिला पार्षद मंजू बाला की ख़िलाफ़त करते हुए कई बार अविश्वास प्रस्ताव भी अतिरिक्त उपायुक्त के सामने पेश कर चुके थे। यह सभी जिला पार्षद राव इंद्रजीत सिंह के खेमें से है। वहीं जिला प्रमुख मंजू बाला ने नाराज़गी के चलते भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कहते हुए भाजपा से बागी होकर न केवल स्वराज इंडिया पार्टी का दामन थाम लिया था, बल्कि स्वराज इंडिया पार्टी की टिकट पर चुनाव भी लड़ा। हरियाणा विधानसभा चुनावों में रेवाड़ी विस से मंजू बाला को स्वराज इंडिया पार्टी ने अपना उम्मीदवार भी बनाया था। रेवाड़ी से विधानसभा चुनाव हारने के बाद राव खेमें में फ़िर से मंजू बाला सक्रिय हो गई थी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Close
Back to top button
Close
Close