भाजपा प्रवक्ता नवीन कुमार ने कहा कि दिल्ली में रैन बसेरों की हालत इतनी ख़राब है कि वहाँ इस कड़कती सर्दी में ज़रूरतमंद लोग रह भी नहीं सकते, जबकि दिल्ली सरकार करोड़ों रूपये हर महीने इन रैन बसेरों खर्च करती है।
नवीन कुमार ने “एक प्रयास” संस्था द्वारा आई पी एक्स्टेंशन में तीन हज़ार से अधिक ज़रूरतमंद लोगों को जैकेट बाँटने जाने दौरान समाज के हर वर्ग के लोगों का आह्वान करते हुए इंसान को इंसान से लड़ाने वालों से सावधान रहने को कहा। उन्होंने संस्था के अध्यक्ष रजत रस्तोगी, सुरेश बिन्दल, ललित गोयल, प्रमोद अग्रवाल, चेतन शर्मा, निगम पार्षद अपर्णा, शशि चान्दना, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बेहतर प्रयास के तारीफ़ और करते हुए सबका साथ सबका विकास सबको साथ लेकर चलने पर बल दिया।