नई दिल्ली, 4 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद श्री मनोज तिवारी ने आज उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के तिमारपुर विधानसभा अंतर्गत लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से लगने वाले सीसीटीवी कैमरा का उद्घाटन किया। 5 करोड रुपए की लागत से बनने वाले समुदाय भवन का शिलान्यास किया। श्री मनोज तिवारी ने मुंशी राम कॉलोनी में जाकर जहां झुग्गी वही मकान योजना के तहत झुग्गी वासियों को फार्म वितरित किए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री अजय महावर, महामंत्री श्री संजय त्यागी उपाध्यक्ष श्री मोहन गोयल, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सूर्य प्रकाश खत्री, मीडिया विभाग के प्रदेश सह प्रमुख आनंद त्रिवेदी, जिला मंत्री ठाकुर बृजेश सिंह, भाजपा नेता बी एन झा, दीपक कुमार, मंडल अध्यक्ष श्री सचिन मावी, निगम पार्षद श्रीमती पूजा मदान, राजा इकबाल सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहें।
उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय निवासियों को संबोधित करते हुए श्री मनोज तिवारी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार की कई लाभकारी योजनाओं का फायदा करोड़ों लोगों को मिल रहा है। ऐसे समय में दिल्ली में एक भ्रम और झूठ का व्यापार करने वाली सरकार कायम है जो एक बार फिर झूठ बेईमानी और धोखे की बुनियाद पर अपनी सत्ता कायम करना चाहती है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के पास दिल्ली के हित की कोई योजना नहीं है पूरे 5 वर्ष तक काम करने वाले अरविंद केजरीवाल बिना योजना के हवा हवाई घोषणा कर दिल्ली की जनता को भ्रमित करना चाहते हैं।
श्री मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा लोन योजना के तहत देश के करोड़ों लोगों को रोजगार और स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया और उनकी मदद की आयुष्मान भारत योजना के तहत रू. 500000 तक का गरीबों का मुफ्त इलाज का अवसर भी प्रदान किया जबकि करोड़ों लोगों को उज्जवला गैस योजना के तहत मुफ्त में गैस के कनेक्शन दिए ऐसी कई योजनाएं जनहित में चल रही हैं जिनको एक नाम दिया गया जबकि केजरीवाल की ऐसी कोई योजना नहीं बनाई गई जिसका दीर्घकालिक लाभ दिल्ली की जनता को मिल सके इस स्थिति स्पष्ट है कि केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी जनहित के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है जबकि अरविंद केजरीवाल की राजनीति सत्ता और स्वार्थ के इर्द-गिर्द ही घूमती है
श्री मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के बाद संकल्प लिया कि 2022 तक हर बेघर को घर दिया जाएगा इसी योजना के तहत दिल्ली की हर झुग्गी के स्थान पर गरीब परिवारों को एक आधुनिक सुविधा युक्त मकान देने का संकल्प भी मोदी सरकार ने लिया जिस पर काम शुरू हो गया है और इस योजना के तहत देश भर के 12 करोड लोगों को पक्का मकान देने के लक्ष्य के नजदीक केंद्र सरकार पहुंच चुकी है उन्होंने कहा कि हम राजनीति के माध्यम से जनहित का लक्ष्य साधने के लिए दिल्ली में निरंतर प्रयास कर रहे हैं और अरविंद केजरीवाल सत्ता के लिए दिल्ली के दीर्घकालिक हित को दांव पर लगाकर अपना हित साधने में लगे हुए उन्होंने 2020 के चुनाव में दिल्ली के विकास में सबसे बड़ा गतिरोध बने अरविंद केजरीवाल को सत्ता से बाहर करने का आह्वान करते हुए कहा की विकास की गाड़ी को चलाने के लिए दिल्ली में 3 इंजन काम करते हैं दो इंजन ठीक काम कर रहे हैं जबकि दिल्ली सरकार का इंजन खराब है इसलिए विचार मंथन कर दिल्ली के विकास के इंजन को ठीक करें और एक साथ तीन सरकारों को सुशासन के लिए दिल्ली की सेवा का मौका दें