आज दिल्ली विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के छात्रों द्वारा जेएनयू हिंसा के खिलाफ डिपार्टमेंट से LG हाउस तक (नार्थ कैंपस) होते हुए शांतिपूर्ण मार्च निकाला गया। दिल्ली में कानून बहाल करने, विरोध के लोकतांत्रिक अधिकार को सुरक्षित करने और देशभर के कैम्पसों लोकतांत्रिक माहौल को कायम करने की मांग की गयी। समाज या संस्थान पर एक खास विचारधारा को थोपने की कोशिश को आम छात्र बर्दास्त नहीं करेंगे। मार्च का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.
मार्च का नेतृत्व कर रहे छात्र संघ अध्यक्ष अनीश कुमार ने कहा की एक सभ्य समाज यूनिवर्सिटी में हिंसा को कभी बर्दाश्त नही कर सकता. अभिव्आयक्येति की आज़ादी खतरे में है. दिन शैक्षिक संस्थानों पर हो रहे हमले से पढाई बाधित हो रही है, और इससे परिणामस्वरूप आम छात्रों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है. सरकार और पुलिस की जिमेदारी है दोषियों पर सख्त करवाई हो और कैंपस में शांति बहाल करे.