नई दिल्ली, 16 जनवरी। प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज जनशक्ति ऑटो तिपहिया चालक संघ की बैठक भाजपा के वरिष्ठ नेता व ऑटो संघ संरक्षक श्री बेगराज खटाना द्वारा आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता श्री वीर सिंह चैहान ने की और कार्यक्रम का संचालन श्री प्रवेश दिवाकर किया। इस बैठक में ऑटो चालकों ने दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री विजय गोयल के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। बैठक को प्रदेश मीडिया प्रमुख श्री अशोक गोयल देवराहा एवं डॉ. अमित नागपाल ने संबोधित किया।
पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्री विजय गोयल ने ऑटो चालकों की समस्याओं को सुनकर समाधान का सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार पिछले पांच वर्ष से ऑटो चालकों से लगातार झूठ बोलकर छल रही है। ऑटो चालकों के ऊपर भारी जुर्माना, गलत धाराएं लगाकर, गाड़ियों को बंद करना, कागज जमा कर लेने जैसी भीषण समस्याओं से दिल्ली के ऑटो चालक जूझ रहे हैं। राजनीतिक दल उन्हें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर ऑटो चालकों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। सभी ऑटो चालक अब भाजपा को पूर्ण समर्थन एवं सहयोग देने के लिए तैयार हैं।