Politics

भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाईटेड और लोक जनशक्ति पार्टी के सभी प्रत्याशियों ने आज अपने दल-बल के साथ किया नामांकन दाखिल

नई दिल्ली, 21 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाईटेड और लोक जनशक्ति पार्टी के सभी प्रत्याशियों ने आज अपने दल-बल के साथ नामांकन दाखिल किया, जिसमें लक्ष्मी नगर से श्री अभय कुमार वर्मा, तिलक नगर से उपाध्यक्ष श्री राजीव बब्बर, मॉडल टाउन विधानसभा से श्री कपिल मिश्रा, तुगलकाबाद विधानसभा से प्रदेश मंत्री श्री विक्रम बिधूड़ी, नई दिल्ली से युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री सुनील यादव, दिल्ली कैन्ट विधानसभा से पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष श्री मनीष सिंह ने नामाकंन दाखिल किया। नामांकन भरने वाले प्रत्याशियों के साथ केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, सांसद श्री विजय गोयल, श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, श्री गौतम गम्भीर, राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी श्री संजय मयूख सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

आज नामांकन भरने वालों में से मुख्य रूप से हरीनगर विधासभा से प्रदेश प्रवक्ता श्री तजिन्दर पाल सिंह बग्गा, कालकाजी विधानसभा से श्री धर्मवीर सिंह, कृष्णा नगर विधानसभा से डॉ. अनिल गोयल, कस्तूरबा नगर विधासभा से श्री रविन्द्र चैधरी, महरौली विधानसभा से श्रीमती कुसुम खत्री, गांधी नगर विधानसभा से श्री अनिल वाजपेयी, सीलमपुर से श्री कौशल मिश्रा ने नामाकंन दाखिल किया।

इसी क्रम में बवाना विधानसभा से श्री रविन्द्र कुमार इन्द्राज, सुल्तानपुर माजरा विधानसभा से श्री राम चन्द्र चावांरिया, शकूरबस्ती विधानसभा से डॉ. एस सी वत्स, त्रिनगर विधासभा से श्री तिलक राम गुप्ता, करोल बाग विधानसभा से श्री योगेन्द्र चंदोलिया, अम्बेडकर नगर विधानसभा से श्री खुशी राम, नांगलोई जाट से श्रीमती सुमनलता शौकीन, राजौरी गार्डन से श्री रमेश खन्ना एंव शाहदरा से श्री संजय गोयल ने नामाकंन दाखिल किया।

जनता दल यूनाईटेड के बुराड़ी विधासभा प्रत्याशी श्री शैलेन्द्र कुमार एवं संगम विहार विधानसभा से श्री एच सी एल गुप्ता ने अपना नामांकन दाखिल किया तो वहीं लोक जनशक्ति पार्टी के सीमापुरी विधासभा से उम्मीदवार श्री संतलाल चावरिया ने अपना नामाकंन दाखिल किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close