
आज राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के 21वें भारत रंग महोत्सव में भोजपुरी के शेक्सपीयर कहे जानेवाले भिखारी ठाकुर के जीवन पर बने नाटक “भिखारीनामा” (निर्देशक जैनेन्द्र दोस्त) का मंचन श्री राम सेन्टर, मण्डी हाउस में हुआ. नाट्य जगत के महान पुरोधा 94-वर्षीय रामचंद्र मांझी (संगीत नाटक अकादमी पुरुस्कार विजेता और भिखारी ठाकुर के मंडली के सबसे पुराने जीवित कलाकार), सरिता साज़, शिव लाल बारी, लखीचंद मांझी इत्यादि ने जैनेन्द्र दोस्त के साथ एक साथ मंच पर अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जैनेन्द्र दोस्त की इस टीम ने विदेशों में भी अपने अभिनय से लोगों को भिखारी ठाकुर की नाट्य शैली से अवगत करा चुके हैं. इस मौके पर संगीत नाटक अकादमी पुरुस्कार विजेता दीवान चंद बजेली ने जैनेन्द्र दोस्त को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के तरफ से सम्मानित किया।