News

श्रीमती प्रेमलता वर्मा “एंटरप्रेन्योर एक्सीलेंस अवार्ड्स 2020” से सम्मानित

समाज के प्रत्येक तबके के लिए काम करना तथा उनके उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करना मेरे जीवन का लक्ष्य : डॉ प्रेमलता वर्मा।

के. डी. फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ श्रीमती प्रेमलता वर्मा का ज़िम्बाब्वे के राजदूत द्वारा “एंटरप्रेन्योर एक्सीलेंस अवार्ड्स 2020″ से सम्मानित

लायंस क्लब दिल्ली वेज ने जिम्बाब्वे के महामहिम उच्चायुक्त – श्री जीएम चिपारे का स्वागत समारोह एवं “एंटरप्रेन्योर एक्सीलेंस अवार्ड्स 2020” विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर आयोजित किया ।

“एंटरप्रेन्योर एक्सीलेंस अवार्ड्स 2020” का आयोजन विभिन्न उद्यमियों को सम्मानित करने और सत्कार करने के लिए किया गया था, जो अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और किसी न किसी तरह से समाज के हित में कार्य भी कर रहे हैं । इस कार्यक्रम में मेहमानों की एक विशाल आकाशगंगा देखी गई, जिन्होंने चार्टर अध्यक्ष गौरव गुप्ता के अथक प्रयासों की सराहना की, जो समाज के परिवर्तन निर्माताओं और उद्यमियों को सम्मानित करने की महान पहल कर रहे हैं । महामहिम राजदूत / उच्चायुक्त अर्जेंटीना के – महामहिम डैनियल चुबुरू, म्यांमार – महामहिम क्यॉ आंग, पापुआ न्यू गिनी – पौलियास कोर्न ओबीई, नाइजीरिया – मेजर जनरल क्रिस संडे ईज़े और कामर्स के संघ महामहिम श्री केएल गंजु ने कार्यक्रम की शोभा अपनी उपस्थिति से बढ़ाई । इस आयोजन में गैबॉन के दूतावास के सीडीए – श्रीमती जोसेफिन, सीरिया के उप राजदूत और बुर्किनो फासो के राजनयिक – श्री कूलिबली डी हर्वे और इजिप्ट के राजनयिक – श्री मोहम्मद शौकर नाडा की उपस्थिति भी देखी गई ।

इस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री मनोज तिवारी मौजूद रहे । मेहमानों की शानदार आकाशगंगा में LCIF ट्रस्टी – लायन अरुणा अभय ओसवाल, CBI के पूर्व निदेशक – श्री डीआर कार्तिकेयन, डॉ. संदीप मारवाह, सुश्री अंजना कुठियाला, श्रीमती एंका वर्मा, मेजर जनरल दिलावर सिंह, विंग कमांडर प्रफुल्ल बख्शी, श्रीमती और श्री काज़ेम समंदरी, लायन गवर्नर एमएल अरोड़ा, श्रीमती मीना गुप्ता, आईजी-सीआरपीएफ विक्रम सहगल, डॉ. दीपाली भारद्वाज और श्रीमती नीतू और श्री संजय सिंघल शामिल हुए । इस कार्यक्रम की रचना पूर्व मिस इंडिया – सुश्री सिमरन आहूजा ने की थी। बॉलीवुड सिंगर मंदाकिनी बोरा, ऑल डेट जैज़ – मलिका बेग और बेबी रितिका द्वारा लाइव परफॉर्मेंस की गई। एंटरप्रेन्योर एक्सीलेंस अवार्ड 2020 के विजेता सुश्री अरुशी निशंक, श्री उपेन्द्र राय, डॉ. दीपिका कृष्णा, सुश्री शिवानी मलिक, सुश्री मिली ऐश्वर्या, डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. मीना महाजन, सुश्री अनीता मुकीम, श्री राजेश गुप्ता, सुश्री जान्हवी कौर, डॉ असलम परवेज आज़ाद, श्री एपी श्रीथर, अधिवक्ता भवना बजाज, डॉ गायत्री तिवारी, अधिवक्ता इंद्रकांत शर्मा, श्रीमती और श्री इंदु और अरविंद बंसल, श्री कपिल कुमार शर्माडॉ. प्रेमलता वर्मा, डॉ. प्रिया वार्ष्णेय, सुश्री प्रियंका टंडन, सुश्री रीमा जैन, साक्षी कोहली, स। स्वागत भाषण चार्टर अध्यक्ष – लायन गौरव गुप्ता और सुश्री नेहा सिंह कंबोज ने दिया। लायन केएल मल्होत्रा ​​ने भारत और जिम्बाब्वे के बीच मजबूत संबंधों के बारे में जानकारी दी । लायन डॉ. विनोद के वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस कार्यक्रम को सभी आमंत्रित और उपस्थित लोगों द्वारा अच्छी तरह से सराहा गया और इसे एक बड़ी सफलता माना गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close