नई दिल्ली। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की अग्रिम पंक्ति के अमर शहीद सेनानी वीर विनायक दामोदर सावरकर के नाम की पट्टिका पर स्प्रे करने और जिन्ना व अम्बेडकर नामकरण लिखने वालों को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किए जाने की मांग करते हुए सर्व शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सेठी ने पार्टी बैठक में कहा कि अगर सरकार ने हिन्दुत्व को दुनिया के सामने लाने वाले वीर सावरकर की गरिमा गिराने वाले को जेल नहीं भेजा तो दिल्ली का चक्का जाम कर दिया जाएगा। गौरतलब हो कि जेएनयू कैम्पस में एक सड़क का नाम बी डी सावरकर रखा गया है, सड़क पर लगाए गए बोर्ड पर स्प्रे करके जिन्ना मार्ग और बी आर अम्बेडकर मार्ग करने वाले लोगों की तत्काल पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए नीरज सेठी ने कहा कि इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता किसी तरह का बलिदान देने को तैयार हैं।
श्री सेठी ने दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सौहार्द स्थापित करने वाली समिति को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह भड़काने वाली कार्रवाई नहीं तो और क्या है। दिल्ली सरकार तत्काल आईशी घोष व अन्य छात्र नेताओं को गिरफ्तार कराने को आगे आए। आपात काल में बुलाई बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सेठी ने कहा कि यह हिन्दुत्व पर हमला है जिसके मामले में कुछ ऐसा होना चाहिए कि भविष्य में कोई ऐसा करने की सौ बार भी न सोचे। बैठक में जय सुमनाकशर, राज पुजं, नीलम गुलाटी, पवन खत्री, बबलू घोगा, वीना अरोरा व कवीता ककड़ सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।