सुविख्यात समाज सेवक एवं व्यवसाई संजय मित्तल (कैलाश चंद वर्क चांदनी चौक वाले), को ट्रैफिक वेलफेयर एवं रोड सेफ्टी फाउंडेशन का दिल्ली एनसीआर के लिए स्टेट कन्वीनर चुना गया है | ट्रैफिक वेलफेयर एवं एवं रोड सेफ्टी फाउंडेशन मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स नई दिल्ली के अंतर्गत पंजीकृत है |
रोजाना सैकड़ों लोगों की जान रोड एक्सीडेंट में चली जाती है |
लोगों के अमूल्य जीवन को बचाना और उन्हें ट्रैफिक के नियमों का पालन करवाना यह
हमारा लक्ष्य है | सरकार, ट्रैफिक पुलिस, प्रशासन और लोगों के बीच समन्वय का काम हम कर रहे हैं | रोड सेफ्टी विषय पर लोगों को जागृत करने की बहुत सख्त आवश्यकता है |