05-07-2020 दिन रविवार को सोने पर सुहागा उस समय हुआ जब आशुतोष मंदिर तिगीपुर में सुबह तो अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई और शाम को मंदिर में गौमाता का आगमन हुआ, रमजानपुर-मौहम्मदपुर गऊशाला से गौधन को आशुतोष मंदिर में प्रवेश कराया गया, अनेक भक्त और वरिष्ठ नागरिक इस अवसर पर उपस्थित थे, एक स्थानीय टी वी चैनल जे यू के वरिष्ठ पत्रकार ने भी अपने कैमरे में इन यादगार क्षणों को कैद किया-
धार्मिक कार्य होते रहने चाहिए और इस तरह की के धार्मिक कार्यों से ही मानव जाति का भला किया जा सकता है। पप्पन सिंह गहलोत जी का भी इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा है और वह इसी प्रकार से अपने कार्यों के लिए जाने जाते हैं उन्होंने अभी लॉकडाउन में फंसे हुए कुछ परिवारों को जो किसान परिवार थे उनके घर बिहार भेजा था और बकायदा हवाई यात्रा से भेजा था यह पहले से सकते उन्होंने किसानों को हवाई यात्रा से लाभ डाउन में उनके घर तक की यात्रा करवाई थी।