भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर और प्रबल होगा-आदेश गुप्ता
नई दिल्ली, 29 जुलाई। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत बनाने के उद्देश्य की पूर्ति हेतु “वोकल फॉर लोकल“ को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित स्वदेशी राखी कार्यक्रम में आज सेवा भारती की बहनों ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता की कलाई पर स्वनिर्मित राखी बांधी। इस अवसर पर दिल्ली प्रांत के सेवा भारती अध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल, मीडिया प्रमुख श्री अशोक गोयल सहित सेवा भारती के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि सेवा भारती की बहनों ने स्वयं राखियां बनाने का जो पवित्र कार्य किया है उससे भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर और प्रबल होगा। उन्होंने कहा कि जिस गाड़िया लोहार समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप के लिए शस्त्र बनाने का काम किया आज उन्हीं के घरों की महिलाओं ने राखियों को तैयार किया है जो रक्षाबंधन में भाई-बहन के रिश्तों को और मजबूत करेगा। देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले हमारे वीर जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए सेवा भारती की बहनों ने चीन बॉर्डर पर भी स्वदेशी राखियां भिजवाई हैं। स्वदेशी राखी बनाने की पहल से महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा और साथ ही उनका आत्मविश्वास भी प्रबल होगा। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए मंत्र “वोकल फोर लोकल“ के माध्यम से हम आने वाले समय में अपने देश में ही उत्तम श्रेणी के सामान बना सकते हैं जिससे लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। त्योहारों में इस्तेमाल होने वाली चीजों को देश में ही तैयार किया जाएगा। छोटी-छोटी पहल से हम भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मजबूती के साथ बढ़ रहे हैं। श्री रमेश अग्रवाल ने कहा कि सेवा भारती की बहनों ने घरों में ही स्वावलंबन योजना के तहत राखियां बनाने का काम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि दिवाली के लिए भी सेवा भारती की बहन ही जल्द ही काम शुरू करेंगे। सेवा भारती ने लोकल प्रोडक्ट (LOCAL) बनाने की पहल शुरू की है जिसका आने वाले समय में विस्तार किया जाएगा। हमारी यही कोशिश है कि समाज की ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को स्वाबलंबी बनने में सहायता कर सकें और वह देश को आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान दे पाएं।