सनातन धर्म की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते पप्पन सिंह गहलोत
नई दिल्ली : श्री आशुतोष शिव मंदिर तिगीपुर में 1 अगस्त को हवन का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं आसपास के गांव के सरपंच और हरियाणा के भी कई गांव के सरपंच उपस्थित होंगे।
मंदिर से जुड़े प्रमुख समाजसेवी श्री पप्पन सिंह गहलोत ने बताया कि सनातन धर्म की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए भक्ति रस में डूबते हुए भगवान भोलेनाथ की असीम कृपा से हवन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आसपास के क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।
पप्पन सिंह गहलोत ने कहा कि वह चाहते हैं कि श्री आशुतोष शिव मंदिर में जो यज्ञ होगा उससे जो अग्नि प्रज्वलित होगी वह पूरे भारतवर्ष में और पूरे विश्व भर में भक्ति का प्रचार करते ऐसी उनकी कामना है।
पप्पन सिंह गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि सावन के पवित्र मास में शिव भक्तों कावड़ियों और मंदिर समिति ने पूरे माह तक अखंड ज्योति प्रज्वलित की हैl
हिंदू धर्म में गोवंश की पूजा की जाती है, इसीलिए इस सावन मास में श्रीराम गौशाला से मंदिर में एक गाय का बछड़ा और एक बछिया को भी पूरे विधि विधान के साथ लाया गया है l
इसे मंदिर के पास गौरी नंदी वाटिका में रखा गया है।
इस उपलक्ष में हरियाणा से कई गांव के सरपंच जैसे जखोली, ऑर्टोना, मनौली, खुर्रामपुर एवं जिला पार्षद नंदकिशोर जी, मास्टर ताहर सिंह जी, मास्टर भंवर सिंह जी, तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति 1 अगस्त शनिवार के दिन प्रातः 8:00 बजे मंदिर में पधारेंगे और हवन में शामिल होंगे l
पप्पन सिंह गहलोत ने आग्रह किया है कि इलाके के सभी क्षेत्रवासी इस अवसर पर भारी से भारी संख्या में पधारें और कार्यक्रम को सफल बनाएं और अपने सनातन धर्म की परंपरा को आगे बढ़ाएं।