पूर्वी दिल्ली/केजरीवाल शर्म करो, गंदा पानी बन्द करो के नारों के साथ पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के पास भाजपा दिल्ली प्रदेश झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के माध्यम से केजरीवाल सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया. जे. जे. सेल दिल्ली भाजपा प्रदेश प्रभारी नीरज तिवारी के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन एवम् विरोध मार्च का आयोजन किया गया और बस डिपो। स्थित तिरंगा स्तम्भ के पास समापन किया गया. श्री तिवारी ने कहा कि देशभर के 21 शहरों के सैंपल में दिल्ली का पानी सबसे ज्यादा प्रदूषित पाया गया है. केजरीवाल सरकार झूठ, और ड्रामेबाजी के साथ जनता को बेवकूफ बना रही है. भाजपा दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन के तहत बाबरपुर में सैकड़ों महिलाओं और नागरिकों ने आप सरकार के विरुद्ध तख्ती लेकर बाबरपुर मेट्रो चौराहा पर जोरदार विरोध किया. इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए सुशील चौहान ने केजरीवाल सरकार को जनविरोधी बतलाया. प्रदर्शन में जेजे सेल की पूजा, सुधा श्रीवास्तव, भगवती देवी,st sc मोर्चा के राजेश कुमार, पूर्वांचल मोर्चा के हिटलर सिंह, रवि कुमार, मनोज मिश्र, सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.