news wallet

रेवाड़ी, 4 दिसम्बर (महेंद्र भारती)। नगर के राज इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को कक्षा-तीसरी व चौथी तक के बच्चों के लिए अंतर सदनीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को चेयरमैन राजेंद्र सैनी, विशिष्टातिथि केएम चांदना, प्रधानाचार्य अनिल मखीजा ने मैडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में समन्वयक पूजा बत्रा, भारती, शैली, विपुल, रेखा, इंदु, मनीषा, अंजू, सपना, सीमा, सुचिता, कोच रवि सैनी, कुनाल, मुकेश, हितेश, निशा मल्होत्रा, निशा टांक का योगदान रहा। फादर रेस इवेंट बैक रेस में योगेश कुमार प्रथम, सतबीर व मनोज द्वितीय तथा रामपाल व प्रताप तृतीय, मदर रेस ग्रुप-1 इवेंट बेक रेस में सुशीला प्रथम, कविता द्वितीय तथा मन्नू व सविता तृतीय, ग्रुप-2 में संतोष प्रथम, रेखा द्वितीय व सीमा और पूनम तृतीय, टीचर्स रेस इवेंट बेक रेस में रेखा प्रथम, मनीषा व अंजू द्वितीय तथा जिन्नी तृतीय रहे। संचालन जिन्नी व प्रीती ने किया। इस मौके पर जयश्री सैनी, अन्नू सैनी, उप प्रधानाचार्य निधि सैनी आदि उपस्थित थे।

बुधवार को रेवाड़ी के राज इंटरनेशनल स्कूल में विजेताओं को सम्मानित करते हुए प्राचार्य व स्टाफ सदस्य।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Close
Back to top button
Close
Close